भोपाल ।  लोकायुक्त की टीम ने बुधवार सुबह भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के रेल विभाग के स्टेशन प्रबंधक (कमर्शियल) राजेश रायकवार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। लोकायुक्त की कार्रवाई के दौरान उन्होंने बचकर भागने की भी कोशिश की ,लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। वह पेट कांट्रेक्टर से एक खाने पीने की कैंटीन के नाम पर दबाव बनाकर छह हजार रुपये मांग रहे थे। बात पांच हजार में तय होने पर वह रुपये देने गया। पुलिस आरोपित रेलवे के स्टेशन प्रबंधक पर केस दर्ज कर लिया है। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक मनु ब्यास ने बताया कि एक अगस्त को सुखबीर सिंह भदौरिया पिता विजय राम सिंह भदौरिया ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय में आकर लिखित शिकायत की दिया कि वह एक पेटी कांट्रेक्टर है और भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर उसकी खान पान की कैंटीन है।

रेल विभाग के स्टेशन मैनेजर (कमर्शियल) राजेश रायकवार हर माह किस्त के लिए उसे छह हजार रुपये की बंदी रिश्वत के रूप में देने के लिए कई दिनों से दबाव बना रहे हैं । रुपये नहीं देने पर अनावश्यक चालान करके परेशान करते हैं। वह अब बुरी तरह से परेशान हो गए। उनकी शिकायत सत्यापन उपरांत दो अगस्त को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल के निर्देशन में डीएसपी वीरेंद्र सिंह, ट्रेपकर्ता अधिकारी इंस्पेक्टर मयूरी गौर, निरीक्षक विकास पटेल एवं अन्य टीम के साथ भोपाल स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित रेल विभाग के स्टेशन मैनेजर (कमर्शियल) के कार्यालय में सुखवीर भदौरिया को भेजा। जहां उसने जैसे राजेश रायकवार स्टेशन मैनेजर कमर्शियल को पांच हजार रुपये की रिश्वत दी और उसने जैसे रुपये लिए , उसी दौरान पहले से तैयार खड़ी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके बाद उसने लोकायुक्त टीम से भागने की कोशिश की,लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया। बाद में लोकायुक्त टीम मिन्नतें करता रहा,लेकिन पुलिस ने उस पर एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।