राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे घोषित
राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2022 को लेकर जारी आकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 की 12वीं साइंस की बोर्ड परीक्षाओं में 96.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें लड़कियां आगे हैं। इसी प्रकार, कॉमर्स स्ट्री में इस साल कुल 97.53 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए है। इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कियां लड़कों से आगे हैं। इससे पहले, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर से सम्बद्ध राज्य के शासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में वर्ष 2021-22 के दौरान कक्षा 12 विज्ञान वर्ग और कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग के पंजीकृत 2.59 लाख छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज, 1 जून 2022 को दोपहर 2 बजे कर दी गई है। परीक्षाओं में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स अपना परिणाम राज्य के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, rajresults.nic.in पर देख सकते हैं। नतीजे चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 पेज पर भरकर सबमिट करना होगा।