भोपाल ।   प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में जबलपुर से चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा है कि वह किसी भी हाल में छिंदवाड़ा नहीं छोड़ेंगे। दरअसल अपने 5 दिनों के प्रवास पर कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान जबलपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर यह बड़ा बयान दिया। वहीं कमलनाथ ने दीपक जोशी, अरुण उदय चौबे और सुरेश पचौरी के भाजपा ज्वॉइन करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि सुरेश पचौरी यदि भाजपा में शामिल हो रहे हैं तो यह उनका मामला है। वहीं उन्होंने दीपक जोशी को कहा कि वह शुरू से ही भाजपा के हैं। अरुणोदय चौबे को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने कब से कांग्रेस छोड़ दी है, वह पार्टी में कब थे। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने के अटकलें चल रही थी, जिनको उन्होंने पहले भी खारिज कर दिया था। 

छिंदवाड़ा जिले का करेंगे दौरा

गौरतलब है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे सांसद नकुलनाथ के साथ जिले का दौरा करेंगें। लोकसभा चुनाव से पहले यह द्वारा अहम माना जा रहा है। फिलहाल पूर्व सीएम कमलनाथ पांच दिनों में विभिन्न विकासखण्डों में पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।