सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 16400 के नीचे
कारोबारी दिन गुरुवार एक बार फिर शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 200 अंक टूटकर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 16400 के नीचे कारोबार शुरू किया। फिलहाल, सेंसेक्स 187 अंक की गिरावट के साथ 54,706 के स्तर पर है, जबकि निफ्टी 53 अंक फिसलकर 16,304 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले बुधवार को आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के फैसले के बाद दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 215 अंक फिसलकर 54,892 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं एनएसई का निफ्टी 60 अंक फिसलकर 16,356 के स्तर पर बंद हुआ था।