आईपीएल 2023 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को एकतरफा अंदाज में 55 रनों से रौंद। गुजरात से मिले 208 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुंबई का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और टीम 9 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी।

गुजरात की बड़ी जीत

गुजरात की ओर से शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 56 रन जड़े। वहीं, अभिनव मनोहर ने 21 गेंदों पर 42 रन कूटे, जबकि डेविड मिलर ने 21 गेंदों पर 42 रन जड़े। आखिरी के ओवरों में राहुल तेवतिया ने 5 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 20 रन कूटे।

मुंबई की ओर से नेहल वढेरा ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। वहीं, कैमरून ग्रीन ने 33 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में गुजरात की ओर से नूर अहमद ने तीन और राशिद खान ने दो विकेट झटके। आइए देखते हैं कि इस मैच के बाद किसके सिर सज रही है ऑरेंज और पर्पल कैप।

डुप्लेसी के सिर सज रही ऑरेंज कैप

ऑरेंज कैप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी के सिर की ही शोभा बढ़ा रही है। डुप्लेसी 7 मैचों में इस सीजन 405 रन ठोक चुके हैं। डेवोन कॉनवे अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। कॉनवे के बल्ले से आईपीएल 2023 में खेले 7 मैचों में 314 रन निकले हैं।

कोहली से आगे निकले शुभमन गिल

ऑरेंज कैप को पाने की रेस में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम है, जो 6 मैचों में 285 रन कूट चुके हैं। वहीं, चौथे नंबर पर अब शुभमन गिल आ गए हैं। गिल ने मुंबई के लिए 56 रनों की शानदार पारी खेली। शुभमन इस सीजन 7 मैचों में 284 रन जड़ चुके हैं। विराट कोहली अब पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं। कोहली 7 मैचों में 279 रन ठोक चुके हैं।

राशिद के सिर सज रही पर्पल कैप

पर्पल कैप को राशिद खान ने मोहम्मद सिराज के सिर से छीन लिया है। राशिद ने मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में दो विकेट झटके। राशिद इस सीजन अब 7 मैचों में 14 विकेट निकाल चुके हैं। सिराज 7 मैचों में 13 विकेट लेकर लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

पर्पल कैप को पाने की रेस में अर्शदीप सिंह अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। अर्शदीप ने आईपीएल 2023 में खेले 7 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं। युजवेंद्र चहल 12 विकेट के साथ चौथे और तुषार देशपांडे भी 12 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।