वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेतों के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखी, जबकि निफ्टी 50 अंकों से अधिक का उछाल आया। सुबह 10 बजकर आठ पर सेंसेक्स 317.10 (0.44%) अंकों की मजबूती के साथ 71,377.08 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी 60.41 (0.28%) अंक उछलकर 21,686.45 के लेवल पर करोबार करता दिखा।

पेटीएम के टारगेट में ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने की कटौती

पेटीएम के शेयर में मंगलवार (13 फरवरी) को एक बार फिर भारी गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ। इस दौरान स्टॉक 7 फीसदी से ज्यादा टूट गए। बीते पांच कारोबारी सेशन में कंपनी के शेयरों में 15 से 20 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। स्टॉक को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज मैक्वायरी ने नकारात्मक दृष्टिकोण साझा किया है। ब्रोकरेज फर्म ने पेटीएम की रेटिंग को डाउनग्रेड करते हुए और टारगेट में कटौती की है। ब्रोकरेज ने कंपनी के टारगेट में 58 फीसदी की भारी कटौती की है। पेटीएम पर किसी भी ब्रोकरेज फर्म की ओर से दिया गया यह अब तक का सबसे कम लक्ष्य है।