Tencent ने Flipkart में ली हिस्सेदारी
चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी टेनसेंट ने बिन्नी बंसल से फ्लिपकार्ट में उनकी हिस्सेदारी खरीदी है।बंसल इस ई-कामर्स प्लेटफार्म के सह संस्थापक भी हैं। टेनसेंट की यूरोपीय सब्सिडियरी के साथ यह सौदा 26.4 करोड़ डालर में हुआ है। फ्लिपकार्ट का मुख्यालय सिंगापुर में है और इसका ऑपरेशन केवल भारत तक सीमित है। टेनसेंट क्लाउड यूरोप बीवी के साथ सौदे के बाद फ्लिपकार्ट में बंसल की हिस्सेदारी करीब 1.84 प्रतिशत रह गई है।यह सौदा 26 अक्टूबर 2021 को पूरा हुआ था और इसकी जानकारी सरकारी अधिकारियों को चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में दी गई। अब फ्लिपकार्ट में टेनसेंट की सब्सिडियरी की हिस्सेदारी 0.72 प्रतिशत हो गई है, जिसकी कीमत करीब 26.4 करोड़ डालर है।