कारोबारी हफ्ते के पहले दिन ही डॉलर के मुकाबले रुपया लगभग स्थिर 81.95 पर कारोबार कर रहा है। डॉलर में भी गिरावट दर्ज की गई है। इसकी वजह स्थानीय शेयरों में बढ़त और वैश्विक बाजारों की वजह बताई गई है आज अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपया  4 पैसे की गिरावट के साथ 82.00 पर खुली। डॉलर के मुकाबले 81.95 पर कारोबार करने से पहले रुपया एक संकीर्ण दायरे में चली गई। पिछले हफ्ते शुक्रवार को रुपया 81.96 पर बंद हुई थी। इसमें केवल 1 पैसे की बढ़त देखने को मिली है।  

कच्चे तेल की कीमत में गिरावट

ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत बढ़कर 73.99 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने शुक्रवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे। एफआईआई ने 344.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

शेयर बाजार का हाल  

आज बाजार में तेजी से कारोबार कर रहा है। घरेलू इक्विटी बाजार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 105.07 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 63,084.44 अंक खुला है। निफ्टी 49.15 अंक चढ़कर 18,714.65 अंक पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। पिछले हफ्ते के आखिरी में सेंसेक्स 259.52 अंक या 0.41 प्रतिशत गिरा और 62,979.37 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 105.75 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। ये भी 18,665.50 अंक पर बंद हुआ। भारतीय शेयर बाजार के साथ ही एशिया के बाजारों का भी हाल मिला जुला है। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि, सियोल और जकार्ता के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका के शेयर बाजार शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुआ था।