भोपाल ।   बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से संबद्ध एक कालेज में बीबीए फाइनेंशियल मार्केट एंड फाइनेंशियल सर्विस परीक्षा के पेपर आउट के मामले में गोविंदपुरा पुलिस ने चारों आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि इन आरोपितों ने पुलिस के हाथ आने से पहले अपने मोबाइल का डाटा पूरी तरह से मिटा दिया था इसलिए पुलिस को उनके मोबाइल से वह कड़ी नहीं मिल सकी, जिसने उनको प्रश्न पत्र भेजा था। अब पुलिस ने उस डाटा की रिकवरी के लिए चारों आरोपितों के मोबाइल फोन को जब्त कर साइबर क्राइम के पास भेजा है।

बता दें कि कैरियर कालेज में 20 जुलाई को सुबह 11 बजे बीबीए फाइनेंशियल मार्केट एंड फाइनेंशियल सर्विस की परीक्षा थी। लेकिन परीक्षा का समय शुरू होने के बाद भी दो छात्र और दो छात्राएं परीक्षा कक्ष में बैठने को तैयार नहीं थे। वह बाहर ही लंबे समय तक बाहर बैठे अपने-अपने मोबाइल को ही ताक रहे थे। जब शिक्षकों ने उनको परीक्षा देने के लिए बुलाया तो वह अंदर नहीं आए। इससे शिक्षकों को इन विद्यार्थियों पर संदेह हुआ। उन्‍होंने इन छात्रों को बुलाकर जब इनके मोबाइल फोन चेक किए तो उसमें बीबीए फाइनेंशियल मार्केट एंड फाइनेंशियल सर्विस का प्रश्‍नपत्र था। इस पर पेपर आउट का संदेह जताया गया है। इस मामले में कैरियर कालेज की प्राचार्य चरणजीत सिंह कौर के साथ सहायक प्राध्यापक एसएस राजपूत की शिकायत पर चार विद्यार्थियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। इसमें दो छात्राएं हैं और दो छात्र हैं।