मुंबई। फिल्म अभिनेता सलमान की जान को खतरा देखते हुए मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. ज्ञात हो कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जो इस समय जेल में है, ने अभिनेता सलमान खान को जेल से बिश्नोई समुदाय से माफी मांगने या परिणाम भुगतने की धमकी दी है। एक इंटरव्यू में लॉरेंस ने सलमान को धमकी देते हुए कहा था, देर-सबेर उसका अहंकार मरने वाला है। पिछले साल जून में, मुंबई पुलिस ने सलमान और उनके पिता गीतकार सलीम खान को धमकी भरे पत्र भेजने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। जेल में दिए इस इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को एक और बड़ी धमकी दी है। बिश्नोई ने कहा है कि काले हिरण को मारकर सलमान खान ने न केवल अपने समुदाय का अपमान किया है बल्कि इसे नाराज भी किया है. लॉरेंस आगे कहते हैं, सलमान के खिलाफ केस किया गया, लेकिन फिर भी उन्होंने हमारी कम्युनिटी से माफी नहीं मांगी। अगर वह अब भी माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। और जो करने की जरूरत है उसे करने के लिए मैं किसी और पर निर्भर नहीं होने जा रहा हूं। उसने यह भी कहा कि उन्होंने हाल ही में सलमान खान के पिता सलीम खान को कोई धमकी भरा पत्र नहीं भेजा था। उन्होंने कहा, मुंबई पुलिस ने जांच की लेकिन मैंने कोई धमकी भरा पत्र नहीं भेजा। बता दें कि कि सलमान खान को एक पत्र मिला था जिसमें लिखा था कि वह सिद्धू मूसेवाला की तरह खत्म हो जाएगा। इसके बाद सलमान खान को वाई प्लस सुरक्षा दी गई है। साथ ही उन्हें हथियार चलाने का लाइसेंस दिया गया है। सलमान खान ने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बुलेट प्रूफ गाड़ी खरीदी है. साथ ही मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी है।