जम्मू । जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बा‎‎रिश के चलते घर ढहने से मां स‎हित तीन बे‎टियों की मौत हो गई है। पु‎लिस से ‎मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक कच्चा घर ढह जाने से एक महिला और उसकी तीन बेटियों की मौत हो गई। सभी बच्चियों की उम्र दो से पांच साल की बताई जा रही है। दरअसल 1 और 2 मार्च को जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। जम्मू क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं और ओलावृष्टि से घरों सहित दर्जनों इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारियों ने कहा कि चसाना तहसील के कुंदरधन मोहरा गांव में एक घर भारी बारिश के कारण ढह गया। घर के ढहने से फाल्ला अख्तर (30), उनकी बेटियां नसीमा (5), सफीना कौसर (3) और समरीन कौसर (2) की दबने से जान चली गई है। वहीं इस घटना में परिवार के दो बुजुर्ग सदस्य - कालू (60) और उसकी पत्नी बानो बेगम (58) बुरी तरह से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
पु‎लिस के एक अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मियों ने शवों को मलबे से निकाल लिया है। गौरतलब है ‎कि भारी बारिश की वजह से जम्मू-कश्मीर की सड़कों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। एनएचएआई ने मौसम में सुधार के बाद रविवार सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात की आवाजाही फिर से शुरू करने के प्रयास तेज कर दिए है। उन्होंने बताया कि कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र 270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा, पुलिस ने रामबन जिले में 200 से अधिक पर्यटकों सहित बड़ी संख्या में फंसे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। अधिकारियों ने बताया कि नाशरी और बनिहाल के बीच रामबन के दलवास, मेहद-कैफ़ेटिया और हिंगनी सहित एक दर्जन से अधिक स्थानों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन और पत्थर गिरने के बाद शनिवार तड़के राजमार्ग को आवाजाही के ‎लिए बंद कर दिया गया था।