यूजीसी नेट जेआरएफ का अगले हफ्ते जारी होगा रिजल्ट
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2021 का रिजल्ट अगले सप्ताह तक घोषित हो सकता है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी होने के बाद स्कोर देख सकेंगे। यूजीसी-नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसरशिप, नेट-जेआरएफ यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता तय करती है।
एक बार जब आप नेट और जेआरएफ क्लियर कर लेते हैं, तो आपके पास रिसर्च फेलोशिप के लिए कॉलेजों में आवेदन करने के लिए स्कोर की 2 साल की वैधता होती है। यदि आप असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में आवेदन करना चाहते हैं तो स्कोर की आजीवन वैलिडिटी है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1. एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर क्लिक करें।
स्टेप 2. यहां होमपेज पर 'यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 परिणाम' पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब खुलने वाली विंडो में आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें और लॉग इन पर क्लिक करें।
स्टेप 4. आपका यूजीसी नेट-जेआरफ दिसंबर 2020 और जून 2021 का रिजल्ट प्रदर्शित किया जाएगा।
स्टेप 5. इसे डाउनलोड करें और जरूरत के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी रख लें।