यूपीएससी सीआईएसएफ एसी (Exe) रिजल्ट 2022 हुआ जारी
संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीआईएसएफ एसी की लिखित परीक्षा का परिणाम यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर रिलीज कर दिया गया है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर लॉग इन करके अपने नतीजे देख सकते हैं। वहीं यह परीक्षा 13 मार्च, 2022 को आयोजित की गई थी। UPSC CISF AC Exe की लिखित परीक्षा में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को अगले राउंड में शामिल होना होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए, उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) / फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (MST) के लिए उपस्थित होना है।
यूपीएससी सीआईएसएफ एसी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध UPSC CISF AC (Exe) रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार अपना नाम देख सकते हैं।