ग्रामीणों को मोटे अनाज का उत्पादन करना होगा
अलीराजपुर । केवीके परिसर में वन एवं पर्यावरण विकास मंत्री नागर सिंह चौहान की अध्यक्षता बीज मेले का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र एवं डीएससी के संयुक्त प्रयास से हुआ। मंत्री नागर सिंह चौहान ने उपस्थित ग्रामिणांे को संबोधित करते हुये कहा कि बीज मेले का महत्व समझना होगा। प्रधानमंत्री के आव्हान एवं प्रेरणा से पूरा विश्व मोटे अनाज की ओर आकर्षित होकर पहले की तरह बाजरा मक्का, ज्वार आदि का उपयोग करने लगे हैं। हमारे जिले में लोग पहले की तरह मोटे अनाज का उपयोग कम करने के कारण कई प्रजाति के बीज विलुप्त हो रहे है, लेकिन इस तरह के आयोजन के द्वारा हम लोग मोटे अनाज के उत्पादन की ओर अग्रसित हो सकते है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को मोटे अनाज की जानकारी एवं लाभ की जानकारी होना चाहिये। आने वाले कुछ वर्ष पश्चात् मोटे अनाज अन्न की मांग बढ़ेगी।
इसके उत्पादन के लिये जिले के ग्रामीणों को मोटे अनाज का उत्पादन करना चाहिये। मोटे अनाज की बाजार मूल्य अधिक होने से यहां के ग्रामिणों को अधिक आर्थिक लाभ होगा। वह लोग अपने जीवन शैली को भी बदल पायेंगे। जिले के लिये शासन को कृषि महाविद्यालय का प्रस्ताव बनाकर भेजा है। कुछ ही माह में कृषि विद्यालय का संचालन की भी शुरूआत की जायेगी।