विस्तारा एयरलाइन पर 10 लाख रुपये का लगा जुर्माना
विमानन निदेशालय ने नियमों का उल्लंघन करने के मामले में विस्तारा एयरलइन पर जुर्माने की कार्रवाई की है। डीजीसीए ने बिना किसी प्रशिक्षण के अधिकारियों को दिए गए टेकऑफ और लैंडिंग क्लीयरेंस के उल्लंघन के मामले में सख्ती दिखाते हुए उसपर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश के इंदौर में लैंडिंग के दौरान इस पूरे मामले का पता चला था, जिसके बाद निदेशालय ने सख्ती दिखाई है।