मुंबई। शीर्षक पढ़कर आप चौंकिए मत ये खबर पूरी तरह से सच है कि एक डॉक्टर को समोसा का ऑर्डर देना महंगा पड़ गया. दरअसल अब ऑनलाइन का जमाना है. डिजिटलीकरण के युग में आजकल हर कोई खाना समेत सभी जरूरी चीजें ऑनलाइन ऑर्डर करता है। इससे समय की भी बचत होती है. लेकिन इससे धोखाधड़ी की घटनाएं भी खूब बढ़ी हैं. ऐसी ही एक घटना मुंबई के केईएम अस्पताल के एक डॉक्टर के साथ घटी जब उन्हें 25 प्लेट समोसे के लिए 1.40 लाख रुपये चुकाने पड़े. यह घटना शनिवार सुबह की है. इस संबंध में भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस साइबर ठगों की तलाश कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार केईएम अस्पताल के 27 वर्षीय एक डॉक्टर ने अपने सहकर्मियों के साथ कर्जत में पिकनिक की योजना बनाई थी। इसके लिए उन्होंने गूगल से रेस्टोरेंट का नंबर लिया और 25 प्लेट समोसे का ऑर्डर दिया. इस दौरान रेस्टोरेंट मालिक ने उनसे 1500 रुपये एडवांस में देने को कहा. इसके बाद डॉक्टर को व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया. इस बात की पुष्टि हो गई कि समोसे का ऑर्डर लिया गया है. अग्रिम राशि भुगतान के लिए एक बैंक खाता नंबर भी दिया गया. डॉक्टर को यह भी बताया गया कि भुगतान के लिए उन्हें एक ट्रांजेक्शन आईडी बनानी होगी। डॉक्टर ने आरोपियों के बताए अनुसार ऐसा किया तो डॉक्टर के बैंक खाते से पहले 28,807 रुपए, फिर अन्य रकम मिलाकर कुल 1.40 लाख रुपए उड़ा लिए गए। इसके बाद जैसे ही उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ तो डॉक्टर ने भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराई. भोईवाड़ा पुलिस ने आईपीसी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।